वास्तु दोष आजकल लगभग सभी घरों में देखने को मिलता है l जहां लोग एक स्वतंत्र घरों को छोड़कर फ्लैट इत्यादि में रहने लगे है, जहाँ ये समस्या अकसर मिलती है l
तो आज मैं आपके लिए कुछ अचूक वास्तुदोष निवारण व आजमाये हुए उपाय लेकर आई हूँ l आप लोग इन उपायों को एक बार अवश्य आजमाए लाभ जरूर मिलेगा l
1) आप अपने घर के उत्तर कोण में तुलसी का पौधा अवश्य लगाएं l
2) मुख्य द्धार के ऊपर सिंदूर से नौ अंगुल लंबा, नौ अंगुल चोडा स्वास्तिक का चिन्ह बनाये और जिस भी स्थान पर भी वास्तुदोष है, वहाँ इस चिन्ह का निर्माण करें वास्तुदोष का निवारण अवश्य हो जायेगा l
3) दुकान की समृद्धि व व्यापर वृद्धि के लिए मैन गेट के दोनों ओर गणपति जी की प्रतिमा लगायें। एक गणपति जी प्रतिमा की दृष्टि दुकान पर पड़ेगी, दूसरे गणपति जी प्रतिमा की बाहर की ओर।
4) यदि भूमि खरीदे हुये बहुत समय हो गया हो, और घर बनने का योग नहीं आ रहा हो तो उस भूमि पर अनार का एक पौधा किसी भी पुष्य नक्षत्र में किसी भी दिशा में लगायें।
5) घर में अखंड रूप से 9 बार श्री रामचरितमानस का पाठ करने से वास्तुदोष का निवारण अवश्य होता है l
6) रसोईघर अगर गलत स्थान पर हो तो अग्निकोण में एक लाल रंग का बल्ब लगा दें और रोज सुबह-शाम निश्चित रूप से जलाये।।
7) यदि आपके ऑफिस, दुकान या घर में चोरी होती हो या आग लगती है तो भौम यंत्र की स्थापना करें। यह यंत्र पूर्वी दिशा या पूर्वोत्तर कोण में पृथ्वी के नीचे दो फीट गहरा गङ्ढा खोदकर स्थापित करे तो अवश्य लाभ मिलता है ।
8) अपने घर में नौ दिन तक अखंड भजन-कीर्तन करने से हर वास्तु दोषों का निवारण होता है l
9) दुकान या ऑफिस के महूर्त के समय चांदी से बने सर्प पूर्व दिशा में जमीन में स्थापित करें।
10) हल्दी को पानी में मिलकर एक पान के पत्ते से अपने पुरे घर में छिडकाव करें l इससे घर में लक्ष्मी जी का निवास तथा सुख-शांति भी बनी रहती है l
11) अपने घर के मन्दिर में घी का एक दिया नियमित जलाएं तथा शंख जरूर बजाना चाहिये शंख ध्वनि तीन बार सुबह और शाम के समय करने से नकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर जाती है l
12) घर में सफाई के लिए रखी झाडू को रास्ते के पास नहीं रखें l यदि झाडू को बार-बार पैर से स्पर्थ करते है, तो यह धन की हानि का कारण बनती है l झाडू के ऊपर कभी भी वजनदार वास्तु नहीं रखनी चाहिये l
13) अगर आपका रेफ्रिजरेटर रसोईघर में रखा है और यदि रसोई घर में रेफ्रिजरेटर नैऋत्य कोण में रखा है, तो इसे वहां से हटाकर पश्चिम में रखें l
14) अपने घर मे हफ्ते मे 3 दिन पानी मे नमक डालकर पोछा जरुर लगाये l
15) अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध करने से वास्तु दोष प्रभावहीन हो जाते हैं l
16) वास्तुदोष के कारण यदि घर में किसी सदस्य को रात्रि में नींद नहीं आती या स्वभाव चिडचिडापन रहता हो, तो उस व्यक्ति को दक्षिण दिशा की तरफ सिरहाना करके सोना चाहिये l इससे उसके स्वभाव में बदलाव होगा और अनिद्रा की स्थिति में भी सुधार होगा l
17) अपने घर के ईशान कोण को साफ़ सुथरा और खुला रखें l इससे घर में शुभता की वृद्धि होती है l
18) घर के उत्तर-पूर्व दिशा में कभी भी कचरा इकट्ठा न होने दें और न ही इधर कोई भारी सामान या टंकी रखें l
19) अपने परिवार की प्रगति के लिये घर के मुख्य द्धार पर अशोक के वृक्ष दोनों तरफ लगाने चाहिये l
20) यदि आपके मकान में उत्तर दिशा में कबाड़ रूम है, तो उसे यहाँ से हटा दें l इस कबाड़ रूम को अपने घर के पश्चिम भाग या नैऋत्य कोण में स्थापित करें l
21) घर में उत्पन्न वास्तुदोष घर के मुखिया के लिये कष्टदायक होते हैं l इसके निवारण के लिये घर के मुखिया को सातमुखी रूद्राक्ष अवश्य धारण करना चाहिए l लेकिन रुद्राक्ष धरण करने के भी कई नियम है l
22) यदि आपके घर का मुख्य द्धार दक्षिणमुखी है, तो यह भी मुखिया के के लिये हानिकारक होता हैl इसके लिये मुख्य द्धार पर श्वेतार्क गणपति की स्थापना करनी चाहिए l
विशेष:-
प्रिय पाठकों ये उपाये वास्तु शास्त्र में सम्मलित है l आप इन उपायों को करके अपने जीवन में खुशहाली ला सकते है l
इन सरल उपायों को करके पाये कर्जा मुक्ति ||