हिन्दू संस्कृति के अनुसार कर घर में तुलसी माता का होना अति आवश्यक है l हमारे पुराणों व् शास्त्रों के अनुसार माँ तुलसी को पूजनीय,व् वंदनीय व् पवित्रता की देवी कहा गया है l अगर आपके घर मे माँ तुलसी है तो रखना हमेशा इन बातो का ध्यान l
यदिआप इन सब बातो का ध्यान रखते हुए माँ तुलसी की पूजा व् वंदना करते है तो सभी देवी-देवताओं की दया दृष्टि आप पर व् आपके परिवार पर बनी रहती है l
इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है l और धन धन्य की कभी कमी नहीं आती है l माँ तुलसी की कुछ ऐसी बाते जो हर परिवार में हर सदस्य को पता होनी चाहिए l
1. तुलसी के पत्ते चबाना नहीं चाहिए||
स्वस्थ्य के नजरिये से देखा जाए तो तुलसी बेहद स्वास्थ्यवर्धक होती है हमारे शरीर के लिए l हमें अपने समस्त रोगो से छुटकारा पाने व् इम्युनिटी सिस्टम बढ़ाने के लिए रोज़ प्रातः काल तुलसी का सेवन करना चाहिए l
हमें तुलसी को कभी भी चबाना नहीं है बल्कि पानी से निगलना है l तुलसी को चबाने से पारा नमक पथार्त हमारे दातो को बेहद नुकसान पोहचता है l
3. तुलसी के पत्ते कुछ खास दिनों में नहीं तोड़ना चाहिए।
ये एक बात अवश्य ही याद रखे की ग्यारस वाले दिन ,रविवार को ,और चंद्र व् सूर्य ग्रहण के दिन तुलसी पत्र कभी भी नहीं तोड़ने चाहिए l
ऐसा करना वर्जित है और ऐसा करने से कई गुना पाप मिलता है l और हमारे पुण्य कर्म भी क्षीण होते है l
4. रोज करें तुलसी का पूजन ।।
हर रोज हर घर में माँ तुलसी की नियमित पूजा व् अर्चना होनी चाहिए l प्रातः व् संध्या वेला पर तुलसी जी के समक्ष घी का दीया जलाये l
ऐसा करने से आपको अखंड सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद मिलता है व् आपके घर में हमेशा ही सुख समृध्दि बनी रहती है l
5. तुलसी से दूर होते हैं वास्तु दोष ।।
अगर आपके घर-आंगन में तुलसी खूब हरी भरी हो रही है तो इसका मतलब है की आपके घर में कोई वास्तु दोष शेष नहीं है l
इसका शुभ फल आपको आपके परिवार पर देखने को मिलेगा l हो
6. तुलसी घर में हो तो नहीं लगती है बुरी नजर ।।
मान्यता है कि तुलसी अगर आपके घर आँगन में तुलसी खूब फलती फूलती है तो आप का घर परिवार सदैव बुरी नजर से बचा रहता है l
व् नकारात्मक एनर्जी भी आपके घर से दूर रहती है l
8. तुलसी का सूखा पौधा नहीं रखना चाहिए ।।
ये बात विशेषतौर से याद रखे की अपने घर में सुखी तुलसी का पौधा न रखे l सूखी हुई तुलसी को किसी पीपल के नीचे रख आये नहीं तो किसी बहते जल में बहा दे l
और फिर तुरंत घर में नया तुलसी का पौधा ले आये l क्युकी वास्तु व् हिन्दू शास्त्र के अनुसार तुलसी के बिना घर शमशान के बराबर कहा गया है l
10. रोज तुलसी की एक पत्ती सेवन करने से मिलते हैं ये फायदे ।।
तुलसी की महक से सांस से संबंधित कई बीमारियों में फायदा मिलता है। साथ ही,साथ तुलसी का एक पत्ता प्रतिदिन लेने से सामान्य बुखार भी चला जाता है l
मौसम परिवर्तन के समय होने वाली छोटी छोटी बीमारियों से भी बचाव हो जाता है। इससे शरीर की अनेक बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है, इसके लिए हमें नियमित रूप से तुलसी का सेवन करते रहना चाहिए।
विशेष:-
तो प्रिय पाठको !इस प्रकार आप लोग तुलसी घर में लाये और नियमित रूप से इनकी पूजा अर्चना करके अपने घर परिवार के लिए अनेक लाभ प्राप्त कर सकते है l