हम सब जानते है की हर वर्ष में दो बार नवरात्रि का बोहोत ही उत्साह से मनाया जाता है l पर क्या आप एक बात जानते है की वर्ष में नवरात्रा 2 बार नही बल्कि 4 बार आते है l
जी हाँ 2 नवरात्रे को गुप्त नवरात्रे कहा जाता हैं l इस बार 22 जून को आरम्भ हो रहे हैं।
एक बात याद रखे की गुप्त नवरात्रि को गुप्त ढंग से किये जाते हैं l गुप्त नवरात्रि में किये गये मन्त्र सिद्धि व् उपासना और दिनों की अपेक्षा जल्दी ही सिद्ध हो जाती है l गुप्त नवरात्रि के कुछ ऐसे उपाये है जिनको करने से अवश्य ही इच्छा पूरी होती है l
कारोबार में मुनाफे के लिए ये एक उपायँ करे की सुबह जल्दी नहा धोकर पूजा वाले स्थान पर एक चौकी या लकड़ी का बाजोट लगाके उस पर लाल कपडा बिछाए l
और इसके बाद उस पर ग्यारह गोमती चक्र और तीन छोटे पूजा वाले नारियल पर रखें l
अब उसके बाद नीचे दिए हुए मन्त्र की ग्यारह माला जाप करे l अब इसके बाद मंत्र सिद्धि करने के पश्चात उन सभी वस्तुओ की एक पोटली लाल कपडे में बना ले l
जो आपने चौकी पर माता को चढ़ाई थी l अब उसे ले जाकर अपनी दूकान में ईशान कोण की तरफ टांग दे l इससे कारोबार में आ रही बढ़ा स्वत ही समाप्त हो जाएगी l
मंत्र : ‘ऐं क्लीं श्रीं’ !!
एक उपाय और करे की कारोबार में धनव् बरकत में वृद्धि करना चाहते हो तो नीचे दिए गये मंतर की गुप्त नवरात्री से जाप करना प्रारम्भ करे और हमेशा ही करते रहे l इससे बिजनेस में कभी नुकसान की स्थिति नहीं आएगी l
मंत्र : ‘ओम् श्रीं श्री ययै शिव कुबेराय श्रीं ओम् नम:’ !!
जिनका बिजनेस बंद हो गया हो और आगे नहीं बढ़ रहा हो उनके लिए ये उपाय ह की l इस मंत्र का नियमित जाप करे और ये खुद ही सिद्ध हो जायेगा l ऐसा करने से उनका व्बिजनेस में चल रही दिक्क्त दूर होगी l
मंत्र : “ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:” !!
अब आप अपनी पूजा व् कार्य सिद्धि के लिए ये उपाय करे की सुबह जल्दी नहा धोकर माता की चौकी लगा कर सामने नौ घी का दीया लगाकर ेगकाग्रचित होकर बैठे l
और लाल सिन्दूर व् साबुत अक्षत की देरी लगा के श्री यंत्र की स्थापित करे l
उसके बाद ये काम करे की श्री यंत्र की पूजा करे l उसे रोली, अक्षत , धुप ,व् दीप चढ़ाये l और अब उसकी पूरे विधि विधान से आरती उतारे l
अब इस श्री यंत्र को अपने तिजोरी में रख ले l और बाकि सामग्री जो चौकी पे चढ़ाई थी उसे किसी बहते हुए जल में बहा दे l
अब ऐसा करने से आपकी की हुई ,मेहनत यानि आपका बिजनेस या नौकरी में शुभ परिणाम मिलेंगे और धन में दिन दुगनी और रात चौगुनी बरकत होना शुरू हो जाएगी l
अब जिस भी व्यक्ति की कुंडली में शुक्र गृह पीड़ित है या नीच फल प्रदान कर रहा है तो वह ये उपाय करे l
गुप्त नवरत्रि से माता के आगे संकल्प ले की आप नौ माह तक लगातार कुवारी कन्यायो को मीठी गुड़ से बनी खीर खिलाएंगे या वितरित करेंगे l अवश्य ही आपका शुक्र गृह शुभ फल प्रदान करना शुरू हो जायेगा l
अगर आपके बच्चे को बार बार किसी की नजर लगाती है या वह बोहोत ही बीमार रहता है l तो इस गुप्त नवरात्रि को करे ये उपाय l
करना ये है की आप श्री बजरंगबली जी के मंदिर जाकर वह बैठकर तीन बार हनुमानचालीसा का पठन करें और अब उसके बाद बजरंग बलि जी के दाए पैर का सिंदूर लेकर घर जाए l
और बच्चे के माथे पर रोज़ाना टीका लगाए l ऐसा करने से नजर दोष दूर हो जायेगा और बच्चा खुद ब -खुद स्वस्थ रहने लग जायेगा l
विशेष:-
तो प्रिय पाठको !ऊपर दिए गये मन्त्रों का जाप करने से पहले आप हर दिन सुबह जल्दी उठ कर नाहा-धोकर साफ़ कपडे पहने l
कोई भी स्वच्छ आसन पर पूर्व की ओर मुंह करके बैठकर, अपनी एकाग्रचित होकर माँ की साधना व् उपासना करे और अपनी मंत्र सिद्धि करे l
आपको बोहोत लाभ होगा l और निश्चय ही सभी इच्छाय पूरी होगी l
OM || करे ॐ का जाप मिट जाएंगे जीवन के पाप ||