कछुए का महत्व :-
कछुए का प्रयोग प्राचीन समय से ही वास्तु के उपायों में किया जाता जा रहा है l अगर हम अभी भी किसी भी मंदिर में जाते हैं तो वहां बेहद मन की शांति अनुभव करते हैं, इसका मुख्य कारण मंदिर के मध्य में स्थित कछुआ है l
कहा जाता है कि इसकी स्थापना जहां कहीं भी करते हैं वहां सुख शांति की अनुभूति होती है l स्कन्द पुराण के अनुसार कछुआ लंबी उम्र प्रदान करता ही है l इसी के साथ ही साथ अपने कार्यस्थल पर स्थापित किया जाए तो धन आगमन भी करवाता है l व् रुका हुआ धन भी आने लगता है l और किसी भी काम में रुकावट आ रही हो तो उस काम की रुकावट दूर करता है l तरक्की के नए रास्ते खोलता है l
वास्तु के अनुसार धातु ,मिट्टी, लकड़ी, व् स्फाटिक के बने कछुए की स्थापना करने की बहुत सी महत्ता बताई गई हैं l हमारे हिंदू धर्म के अनुसार कछुआ भगवान विष्णु जी का अवतार भी माना गया है जो कि हर फील्ड में विजय का सूचक माना गया है l और हर तरह से हमारे जीवन में शुभता को प्रदान करता है l
कहां और कैसा रखें कछुआ :
स्फटिक का कछुआ :-
वास्तु शास्त्र के अनुसार कछुआ भी वास्तु दोष समाप्त करने में बहुत कारगर साबित होता है l अगर आप बहुत समय से आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं, यदि आप पर कर्जे भी बढ़ गए हैं,या आपकी नौकरी या व्यवसाय की तरक्की में बढ़ा आ रही है , जिसकी वजह से आपकी मानसिक पीड़ा व् तनाव बढ़ता जा रहा है l
तो आप अपने घर में स्फटिक का कछुआ उत्तर दिशा की दीवार पर स्थापित करें l और इसका मुंह हमेशा अंदर की तरफ ही रखें l इससे आपका कोई भी व्यवसाय है या कोई भी काम है तो उसमें धन लाभ और सफलता मिलेगी l और रुका धन भी आने लगेगा l
धातु का कछुआ :-
यह किसी भी धातु जैसे पीतल ,चांदी, तांबा ,या अष्टधातु का हो सकता है l ऐसे कछुए को आप अपने गुप्त स्थान जैसे तिजोरि या पूजा घर में पूरे विधि विधान से स्थापित करें l और फिर इसके लाभ देखें l आपकी शीघ्र ही सभी समस्याएं दूर होंगी l
मिट्टी से बना कछुआ :-
इसे आप उत्तर पूर्व दिशा के मध्य या दक्षिण पश्चिम दिशा में भी स्थापित कर सकते हैं l ऐसा कछुए स्थापित करने से घर जीवन में पॉजिटिव ऊर्जा का प्रवाह होता है l जीवन में गृह क्लेश और आपसी तनाव की निवृति होती है l और घर परिवार में आपसी तालमेल व् प्रेम बढ़ता है l
विशेष :-
तो प्रिय पाठको ! आपने आज कछुए को घर में स्थापित करने के लाभों को जाना है l उत्तम परिणाम के लिए घर के मुख्य द्वार पर कछुए का चित्र भी अवश्य लगाएं l इससे नेगेटिव एनर्जी घर से दूर रहती है l इसके प्रभाव को जानने के लिए इसे अजमा कर अवश्य ही देखें l